क्रेडिट कार्ड रखने का क्या कोई फायदा है?

अगर क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल हो तो ही उनके फायदे एवं लाभ दिखाई देते हैं। वरना उसका कोई फायदा नहीं या फिर नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब आपको इमरजेंसी में रुपयों की आवश्यकता होती है और आपको कोई पैसे की मदद नहीं करता तब यह बहुत ही काम आता है।

लगभग हर तरह के क्रेडिट कार्ड कुछ ना कुछ वेलकम ऑफर के साथ आते हैं और यह गिफ्ट वाउचर या कैशबैक या रीवार्ड प्वाइंट के रूप में होता है।

बहुत सारे क्रेडिट कार्ड पर ऑनलाइन शॉपिंग या पेमेंट करते समय छूट भी मिलती है। जैसे कि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट आदि प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर छूट मिलती है।

मान लो कि अमेजॉन पर कोई प्रोडक्ट के लिए ₹3000 का बिल बना है और उस समय एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपए की छूट मिल रही है। तो आपका फाइनल बिल पेमेंट ₹2000 होगा।

इसी तरह की छूट आपको होटल बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग पर भी मिलती है। यदि आपके पास ट्रैवल क्रेडिट कार्ड है तो आपको साल के कुछ एयरपोर्ट लाउंज भी फ्री में मिलते हैं।

ज्यादातर क्रेडिट कार्ड एक्सीडेंटल इंश्योरेंस के साथ भी आते है जिसमें आपको दुर्घटना इन्शुरन्स मिलता है।

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट के लिए अभी पैसे नहीं है तो आप उसे ईएमआई में भी कन्वर्ट कर सकते हैं। जिसमें आपको कुछ इंटरेस्ट भी लगता है।

साथ में लगभग सारे क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 'नो कॉस्ट ईएमआई' का भी फायदा देते हैं।

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको रीवार्ड प्वाइंट्स भी मिलते हैं। जिसको आप अपनी अगली शॉपिंग पर रिडीम कर सकते हैं।

इसी तरह अलग अलग क्रेडिट कार्ड विभिन्न लाभों के साथ आता है। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट BusinessBuzzHindi जरूर गूगल सर्च करें।

अभी अमेजॉन पर Summer Sale शुरू हो गया है। उसमें कई सारे क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा। अपने कार्ड का ऑफर देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाए।