Chaman Metallics IPO latest GMP

चमन मेटालिक्स स्पोंज आयरन जिसे डायरेक्ट रिड्यूस्ड आयरन भी कहते हैं उसकी बनावट और बेचने का बिजनेस करती है।

कंपनी के पास क्वालिफाइड एक्सपीरियंस मैनेजमेंट टीम के साथ इसके उत्पादों की क्वालिटी मेंटेनेंस बहुत अच्छा है।

इसका कस्टमर बेज़ अच्छा है जिसमे राजेश स्टील, आरके स्टील, एसएमडब्ल्यू स्टील, गजकेसरी स्टील आदि शामिल हैं।

कंपनी के फाइनेंशियल रिजल्ट्स में अच्छा ग्रोथ देखने को मिला है जिसमें मार्च2020 में 369 लाख का मुनाफा बढ़कर मार्च2022 में 934 लाख का मुनाफा हो गया है।

अब यह कंपनी एसएमई आईपीओ के जरिए 24 करोड़ रूपए जुटाना चाहती है।

यह आईपीओ 4 जनवरी से लेकर 6 जनवरी तक खुला रहेगा।

इसका एलॉटमेंट 11 जनवरी को तय होगा और लिस्टिंग 16 जनवरी को होगी।

इसकी प्राइस ₹38 प्रति शेयर है और मिनिमम लॉट साइज 3000 शेयर्स की है।

इसका GMP अभी 25 के आसपास चल रहा है। इस हिसाब से देखें तो इसमें 60% से 70% तक का लिस्टिंग लाभ होने की संभावना बनी हुई है।

आप किसी भी SME IPO में Zerodha के जरिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं जो भारत का बेस्ट ब्रोकर है। ऑनलाइन और पेपरलेस डीमैट खाता खोलने की लिंक नीचे दी है।