यूनियन बजट 2023 में क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा हुआ?

बचपन में जब हम बजट सुनते थे तब हमें यही समझ में आता था कि क्या सस्ता होनेवाला है और क्या महंगा है। आज हम ऐसे ही समझेंगे।

मोबाइल फोन्स, टॉयज, टेलीविजन, टू व्हीलर्स, फॉर व्हीलर्स, कैमरा लेंस, आदि सस्ते होनेवाले है।

क्या सस्ता हुआ?

क्योंकि इन सभी पर सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी 2.5% कम कर दी है।

अगर आप टोबैको या सिगरेट के शौखिन है तो यह महंगी होगी क्योंकि इस पर अब 16% ज्यादा टैक्स लगने वाले है।

क्या महंगा हुआ?

इसी तरह ट्रेड डेफिसिट कम करने के लिए गोल्ड पर ज्यादा इंपोर्ट ड्यूटी लगाई जाएगी।

साथ में इंपोर्टेड टॉयज, इंपोर्टेड हेडफोन्स, इंपोर्टेड किचन चिमनी, आदि भी महंगे होगे।

इसके जरिए सरकार मेड इन इंडिया उत्पादों के उपयोग पर ज्यादा ज़ोर देने का सूचन कर रही है।