ब्लॉक डील किसे कहते हैं?

जब किसी भी लिस्टेड कंपनी में मिनिमम ₹5 करोड़ या पांच लाख शेयर की लेनदेन होती है तो उसे ब्लॉक डील कहते हैं।

ब्लॉक डील आम तौर पर म्यूचुअल फंड या बीमा कंपनियों जैसे इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के बीच होती हैं।

ब्लॉक डील और बल्क डील में थोड़ा सा ही अंतर है जो समझना जरूरी है।

ब्लॉक डील में मिनिमम 5 लाख शेयर या 5 करोड़ रूपए की बाय या सेल होती है जो नॉर्मल ट्रेडिंग विंडो की जगाए सेपरेट विंडो में होती है जिसका समय आमतौर पर 9:15 से 9:45 होता है।

बल्क डील में लिस्टेड कंपनी के कुल शेयर के 0.5% के ज्यादा की लेनदेन होती है जो नॉर्मल ट्रेडिंग विंडो में होती है जिसका पता सबको रहता है।

जो भी इन डील्स को मैनेज करते हैं उसे एक्सचेंज को सभी डीटेल्स देनी पड़ती है।

किसी भी स्टॉक में बड़े निवेशकों की भावनाओं और रुचि को देखने के लिए अन्य निवेशक अक्सर ब्लॉक डील्स को ट्रैक करते हैं।

आप भी स्टॉक मार्केट से जुड़ी ऐसी ही अन्य जानकरी चाहते है तो निचे हमारी वेबसाइट पर अवश्य विजिट करे।

अगर आप भी स्टॉक मार्केट से जुड़ना चाहते है तो Upstox एक बेहतर स्टॉक ब्रोकर है।