बीकाजी फूड्स आईपीओ कितना कमा कर दे सकता है?

बीकाजी फूड्स भारत की टॉप एफएमसीजी कंपनी में से एक है जो भुजिया, नमकीन, पैकेज्ड मिठाई, पापड़, वेस्टर्न स्नैक्स के साथ-साथ अन्य स्नैक्स बेचने का बिजनेस करती है।

9000 टन की कैपेसिटी के साथ बीकाजी फूड्स हैंडमेड पापड़ का दूसरा सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरर है।

कंपनी की बहुत अच्छी ब्रांड वैल्यू है और उसे पूरे भारत में सब जानते हैं।

कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बहुत अच्छा है जो पूरे भारत के साथ साथ विश्व में भी फैला हुआ है।

कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट अच्छी जगह लोकेटेड है जहां से कंपनी उसे अच्छी तरह से अपग्रेड भी कर सकती है। बीकाजी की 6 में से 4 यूनिट बीकानेर राजस्थान मे है।

इस कंपनी में एवेंडस, लाइटहाउस फंड्स, आईआईएफएल एसेट मैनेजमेंट जैसे बड़े बड़े निवेशकों का सपोर्ट है।

अभी की मार्केट सिचुएशन को देखते हुए इसमें 20% के आसपास लिस्टिंग प्रॉफिट की संभावना बनी हुई है।

लेकिन बीकाजी फूड्स के कुछ नेगेटिव पॉइंट्स भी जो आपको आईपीओ में अप्लाई करने से पहले ध्यान में रखना जरुरी है।

किसी भी आईपीओ में निवेश करने के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है और Zerodha आज के दिन भारत का नंबर 1 स्टॉक ब्रोकर है।