स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करते समय 3 बड़ी गलतियां करने से बचना चाहिए जिससे आपका नुकसान ना हो।
1 Revenge Trading
अगर आपको दिन की पहली ही ट्रेड पर बहुत ज्यादा लॉस हो जाता है जो पिछले10-15 दिनों में कभी नहीं हुआ तो आप इस दिन ट्रेडिंग करना बंद कर दीजिए।
ऐसा ना करने से आप रिवेंज ट्रेडिंग करने की कोशिश करोगे और रिवेंज ट्रेडिंग से आप मार्केट से पैसा कभी नहीं कमा पाएंगे।
2 Over Confidence
इसी तरह अगर आपको अपनी पहली ट्रेड पर बहुत अच्छा मुनाफा हो जाए जो एक महीने के प्रॉफिट बराबर हो तो भी उस दिन भी और ट्रेडिंग करना बंद कर दीजिए।
ऐसा न करने पर आप ओवर कॉन्फिडेंस में ज्यादा ट्रेड करोगे और स्टॉक मार्केट में ओवर कॉन्फिडेंस किसी का नहीं चलता।
3 Compulsive Trading
हो सकता है आज पूरे दिन आपने कोई ट्रेड नहीं किया हो। क्योंकि आपके रडार में कोई ट्रेड आया ही ना हो।
अगर ऐसे में आप बोर हो चुके हैं तो कंपल्सिव ट्रेडिंग मत कीजिए। ऐसा करने से वह ट्रेड शायद आप को बड़ा नुकसान करवा जाए।
ऐसी ही फाइनेंशियल जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट
Business Buzz Hindi
को जरूर गूगल सर्च करें। धन्यवाद।
Learn more