आईक्यू नियो 6 टॉप फीचर्स

बहुत छोटे समय में आईक्यू के स्मार्टफोन ने उपभोक्ताओं के दिलों में अच्छी जगह बना ली है। स्मार्टफोन की दुनिया में आईक्यू कुछ ना कुछ नया लेकर आता है। 31 मई को आईक्यू नियो 6 रिलीज होने वाला है।

इस फोन में स्नैपड्रैगन का 870 5G प्रोसेसर दिया गया है जो बहुत शक्तिशाली और बैलेंस्ड प्रोसेसर है। जिसकी क्लॉक स्पीड 3.2 गीगाहर्टज की और AnTuTu स्कोर 740000 का है

यह फोन 80W चार्जिंग केपेसिटी के साथ आएगा। जिसमें आप सिर्फ 12 मिनट में 0 से 50% और सिर्फ 32 मिनट में आपका फोन फुल चार्ज हो जाएगा।

120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ E4 एमोलेड पैनल वाली इसकी डिस्प्ले जबरदस्त है। जो HDR 10+ सर्टिफिकेट और SGS Eye Care सर्टिफिकेट के साथ आती है।

इसका कैमरा बहुत अच्छा है। 64 मेगापिक्सल का OIS कैमरा है जो बहुत अच्छी बात है। साथ में 8 MP का वाइड एंगल, 2 MP का मैक्रो लेंस और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Curved डिजाइन में आने वाला इस फोन का डार्क नोवा कलर बहुत ही प्यारा है और बहुत ही स्टाइलिश लगता है।

इसका टाइटल स्पॉन्सर BGMI Crafton है।

इसके 650 से भी ज्यादा सर्विस सेंटर होगे जो Vivo मैनेज करेगा। साथ में आईक्यू 2 साल का एंड्राइड अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट का प्रॉमिस करता है।

इसकी कीमत बहुत अच्छी रखी गई है। प्राइस और अन्य फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाइए।