आर्बिट्राज से पैसे कैसे कमाए?

आर्बिट्रेज एक फ्रेंच शब्द है जिसका 1704 में सबसे पहले Mathieu de la Porte ने अपने ट्रिएटाइज La science des négociants et teneurs de livres में उपयोग किया था।

इकोनॉमी और फाइनेंस की दुनिया में आर्बिट्रेज (Arbitrage) विभिन्न प्लेटफॉर्म, एक्सचेंजों या स्थानों पर संपत्ति की एक साथ खरीद और बिक्री करके लाभ प्राप्त करने की एक स्ट्रेटजी है।

जो लोग आर्बिट्रेज के जरिए ट्रेडिंग करते हैं उसको आर्बिट्रेजर कहते है।

इसमें इन्वेस्टर विभिन्न एक्सचेंजों पर एक ही एसेट जैसे कि बॉन्ड्स, कमोडिटीज, करेंसी आदि खासकर स्टॉक की कीमतों में मामूली अंतर का लाभ उठाते हैं।

उदाहरण के तौर पर NSE पर किसी एक शेयर का मूल्य 250 है और BSE पर वही शेयर का मूल्य 251 है तो इन्वेस्टर इसी एक रुपए के डिफरेंस पर कमाई करने का लाभ उठाते है।

रिस्क आर्बिट्रेज, कन्वर्टिबल आर्बिट्रेज, नेगेटिव आर्बिट्रेज, रिटेल आर्बिट्रेज, स्टेस्टिकल आर्बिट्रेज आदि विभिन्न आर्बिट्रेज के टाइप्स है।

इसी तरह फर्स्ट-मूवर एडवांटेज, आरएसआई डाइवर्जेंस आदि स्टॉक मार्किट की टर्मिनोलॉजी के बारे में सीखें।

स्टॉक मार्किट से कमाई करने के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है और Zerodha आज के दिन भारत का नंबर 1 स्टॉक ब्रोकर है। निचे दी लिंक से ऑनलाइन अकाउंट खोले।