मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स की बात ही कुछ निराली होती है। ऐसे में ऐसी न्यूज़ निकल कर आती है कि एप्पल अपनी सारी प्रोडक्ट भारत में ही बनाने वाली है।

जब हम एप्पल की उत्पादे जैसे कि iphone का अनबॉक्सिंग करते हैं तो उस पर लिखा होता है - Designed by Apple in California, Assembled in China.

अभी तक ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक आइटम चाइना में ही तैयार होते हैं और वहां से ही पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट होते हैं।

पिछले कुछ सालों से एप्पल भी अपनी कुछ उत्पाद भारतीय कंपनी द्वारा मैन्युफैक्चर करवा रही हैं। जैसे कि आईफोन11, आईफोन12, आदि भारत के लिए भारत में बनवाए गए हैं।

ऐसे में अब यह खबर आ रही है कि एप्पल अब धीरे-धीरे चाइना से बाहर निकलकर भारत में अपनी बहुत सारी प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर करने की सोच रहा है।

भारत में बना कर विदेशों में एक्सपोर्ट करने की भी एप्पल प्लानिंग कर रहा है। क्योंकि अभी तक जो भी प्रोडक्ट यहां बनती थी वह भारत में ही कम क्वांटिटी की वजह से खत्म हो जाती थी।

अब यह बड़े स्केल पर होगा। इससे एप्पल के साथ-साथ भारतीय उपभोक्ताओं को भी टैक्स में फायदा होगा और एप्पल के फोन एवं अन्य प्रोडक्ट्स सस्ती होगी।

एप्पल के फ्यूचरिस्टिक डिवाइस इस जैसे कि AR, एप्पल ग्लास, आदि भी भारत में निर्माण होगे ऐसी प्लानिंग चल रही है।

आपको एप्पल का यह मास्टर प्लान कैसा लगा यह आप जरूर बताना और एप्पल की अजब-गजब प्रोडक्ट्स यहां पर एक्सप्लोर करें।