हम हमेशा कहीं ना कहीं से ज्यादा डिस्काउंट कैसे मिले यह खोजते रहते हैं। आज मैं आपको एक सीक्रेट आइडिया बताऊंगा जिससे आप अमेजॉन पर 40% से लेकर 70% का डिस्काउंट पा सकते हैं।
इसके लिए आपको अमेजॉन ऐप खोलना है। वहां पर Deals and Savings के सेक्शन में Clearance Store पर जाना है।
अगर आप अमेजॉन की वेबसाइट पर हो तो Programs & Features में आपको Clearance Store दिख जाएगा।
इस Clearance Store में आपको बहुत सारी कैटेगरी पर बढ़िया-बढ़िया डिस्काउंट मिलते हैं जो 70% तक हो सकते हैं।
इतना सारा डिस्काउंट अमेजॉन इसलिए देता है क्योंकि कि उसको अपने वेयरहाउस से यह सारी प्रोडक्ट जल्दी से खाली करनी है या सेल करनी होती है।
यहां पर आपकी जरूरत की बहुत सारी चीजें तो शायद ना हो लेकिन अपने जरूरत की कोई चीज बड़े डिस्काउंट पर मिल जाती है तो आपके लिए यह फायदेमंद सौदा होगा।
यहां पर जूते, कपड़े, फर्नीचर, किचन की आइटम, एसेसरीज, कई सारे मोबाइल फोन और अन्य बहुत सारी प्रोडक्ट डिस्काउंट पर सेल के लिए उपलब्ध है।
तो देर किस बात की? Clearance Store की लिंक नीचे दी हुई है। खोज लो अपनी मनपसंद चीज सबसे बढ़िया डिस्काउंट पर।