सोनी का 16 साल पुराने इस फोन में है कमाल के फीचर

दोस्तों आजकल फोन बहुत स्मार्ट हो गए हैं। इन स्मार्टफोन से आप बहुत सारे काम बहुत आसानी से कर सकते हैं।

वहीं पर कुछ सालों पहले के फोन कैसे होते थे और उनमें क्या फीचर्स थे आइए सोनी के इस फोन से जानते हैं।

यह सोनी का फोन है। नाम है Sony P910 यह फोन 16 साल पहले 2004 में लांच हुआ था।

सोनी उस समय जबरदस्त अच्छे-अच्छे फोन लांच करता था। जिसमें बहुत अमेजिंग फीचर्स होते थे। अब सोनी बिल्कुल कम फोन बनाता है।

इस फोन में दो-दो बटन वाले कीबोर्ड है। एक Numerical और एक Qwerty कीबोर्ड।

आजकल मल्टीकोर प्रोसेसर फोन में आते हैं जो 3 गीगा हर्ट्ज की क्लॉक स्पीड पर चलते हैं। लेकिन इस फोन में 156 मेगाहर्ट्ज का प्रोसेसर है।

इस फोन में स्टाइलस भी दिया गया है। साथ में रेजिस्टिव स्क्रीन भी है और साइड पर स्क्रॉल होनेवाला बटन भी आप देख सकते हैं।

इसके साइड में एक मेमोरी कार्ड लगाने का भी स्लॉट दिया गया है। जिसमें मैक्सिमम 2 GB का मेमोरी कार्ड उपयोग में लेकर अपना स्टोरेज बढ़ा सकते हो। आजकल तो 128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन कॉमन हो गया है।

फोटो क्लिक करने के लिए भी अलग बटन दूसरी साइड दिया गया है।

वैसे आपने किस प्रकार के और कौन से फीचर वाले स्मार्टफोन इस्तेमाल किए हैं वह मुझे अपनी वेबसाइट BusinessBuzzHindi.com पर जाकर जरूर बताना। स्मार्टफोन यहां एक्सप्लोर करें।