AGS Transact Technologies IPO Complete review and analysis

Pros

(1) इंटीग्रेटेड ओमनीचैनल पेमेंट और कैश सॉल्यूशन प्रोवाइडर करने के मामले में यह कंपनी भारत की सबसे अच्छी कंपनी है।

(2) कंपनी का प्रोडक्ट, पोर्टफोलियो, कस्टमर के साथ-साथ रेवेन्यू का स्त्रोत बहुत ही अच्छा है और साथ में अच्छी तरह से डायवर्सिफाइड भी है।

(3) कंपनी के पास सारे सॉल्यूशन और सेवाएं प्रदान करने के लिए इन-हाउस क्षमता और टीम भी है।

(4) कंपनी के पास इन्फ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी की कैपेबिलिटी और टीम इन-हाउस है।

(5) कंपनी की ग्लोबल टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर के साथ और कस्टमर के साथ लंबे समय से चले आ रहे अच्छे संबंध है। यूं कहें कि यह सभी उनके पुराने और रेगुलर कस्टमर है।

Cons

(1) पिछले 2 सालों में कंपनी का टैक्स के बाद मुनाफा लगातार कम होता जा रहा है। इसका कारण कुछ भी हो सकता है लेकिन यह एक नेगेटिव प्वाइंट बन जाता है।

(2) यह कंपनी जिस सेगमेंट से आती है वहां पर प्रॉफिट मार्जिन बहुत ज्यादा नहीं होता है। यह मुश्किल से 2 से 3% होता है। इसलिए कंपनी के रेवेन्यू पर कंपनी को प्रॉफिट कमाने के लिए ज्यादा संघर्ष रहता है।

(3) तीसरा बड़ी बात यह है कि इस कंपनी के ऊपर बहुत ही ज्यादा कर्जा है। जो करीब 1700 करोड़ का है। साथ में कंपनी के जो एनसीडी है उनका इंटरेस्ट रेट ज्यादा है जो करीबन 18% तक है।

(4) पिछले साल में आरबीआई की तरफ से कुछ कंप्लायंस रिलेटेड समस्या भी आई थी। जिसका भी हमें ध्यान रखना जरूरी बन जाता है।

(5) यह पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल है जो मुझे एक नेगेटिव प्वाइंट लगता है।

पूरी जानकारी तथा विश्लेषण के लिये