क्या यह आईपीओ आपको हजारों कमा कर दे सकता है??
विविध स्पेशलाइज्ड ग्लास उत्पादों की ट्रेडिंग से जुड़ी हुई अग्रवाल फ्लोट ग्लास इंडिया लिमिटेड की स्थापना 2018 में हुई थी।
यह कंपनी अग्रवाल ग्रुप से जुड़ी हुई है जिसकी स्थापना महेश कुमार अग्रवाल और उमा शंकर अग्रवाल ने 1997 में की थी।
टफन ग्लास, फ्रोस्टेड ग्लास, इंसुलेटेड ग्लास, फिगर ग्लास आदि कई तरह के ग्लास यह कंपनी मैन्युफैक्चर से खरीद कर थर्ड पार्टी को बेचती है।
मार्च 2020 में कंपनी का
प्रॉफिट आफ्टर टैक्स
8 लाख से बढ़कर मार्च 2022 में 101 लाख तक बढ़ गया है। इसमें हमें अच्छा ग्रोथ देखने को मिला है।
अब यह कंपनी आईपीओ के जरिए 9.20 करोड़ रूपए इकट्ठा करके अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करना चाहती है।
इस आईपीओ का प्राइस 42 रुपए प्रति शेयर रखा गया है और आपको मिनिमम 1 लॉट के लिए अप्लाई करना होगा जो 3000 शेयर्स का है और आपका मिनिमम निवेश ₹126,000 होगा।
यह आईपीओ में आप 10 से लेकर 15 फरवरी तक अप्लाई कर सकेंगे। इसका एलॉटमेंट 20 दिसंबर और लिस्टिंग 23 फरवरी को है।
ऑनलाइन सोर्सेज के मुताबिक इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 3 से 4 रुपए है। इसलिए इसमें 10% का लिस्टिंग लाभ होने की संभावना है।
Learn more
इस आईपीओ में अप्लाई करने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरूरी है। जो आप भारत के बेस्ट ब्रोकर ZERODHA में आसानी से ऑनलाइन खुलवा सकते हो।
यहा अकाउंट खोले