एथर इंडस्ट्रीज का आईपीओ अच्छा या बुरा?

एथर इंडस्ट्रीज आईपीओ की ताकत

अपने अच्छे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की वजह से कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है।

कंपनी अच्छी R&D करती है जिससे उसकी उत्पादों पर कोई कंपटीशन ना हो। साथ में कंपनी क्वालिटी, एनवायरमेंट, हेल्थ, और सेफ्टी पर भी पूरा ध्यान देती है।

कंपनी का फाइनेंसियल परफॉर्मेंस सतत अच्छा रहा है।

कंपनी के पास अच्छे डायवर्सिफाइड कस्टमर्स है और उसके साथ लंबे समय से अच्छे संबंध है।

कंपनी के प्रमोटर अनुभवी है और सीनियर मैनेजमेंट टीम है।

एथर इंडस्ट्रीज आईपीओ के रिस्क

फाइनेंसियल ईयर 2022 के पहले 9 महीनों में कंपनी का 73% रेवेन्यू उनके टॉप 20 कस्टमर से ही आया है।

कंपनी का 63% रेवेन्यू सिर्फ फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री से ही आता है।

करेंसी के एक्सचेंज रेट में बार-बार बदलाव कंपनी के बिजनेस पर असर डालता है।

रॉ-मैटेरियल सप्लायर्स के साथ लंबे समय का कोई निश्चित एग्रीमेंट नहीं है।

भारत और पूरे विश्व की केमिकल स्पेशलिटी कंपनियों के साथ कंपटीशन रहता है।

एथर इंडस्ट्रीज आईपीओ गुड या बेड?

कंपनी के फाइनेंशियल्स और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स अच्छा है और उसमें ग्रोथ भी दिखा है। इस हिसाब से उनका रिटर्न ऑन नेटवर्थ अच्छा है। लेकिन PE ratio ज्यादा है।

मतलब कंपनी हाय वैल्यूएशन पर लिस्ट होना चाहती है। इस हिसाब से हमें लिस्टिंग डे पर कोई बहुत बड़ा प्रोफिट होने की संभावना कम नजर आ रही है।

इस आईपीओ की अच्छी बात यह है कि इसके साथ और कोई आईपीओ नहीं आ रहा है और इस आईपीओ का साइज भी छोटा है। इसका ग्रे मार्केट में कोई खास कारोबार नहीं हो रहा है।

अभी इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम करीबन 1 से 2% चल रहा है। इसलिए आप अपनी एनालिसिस करके और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही इस में निवेश करने की सोचे।

इस आईपीओ के बारे में अधिक जानकारी लिए नीचे दिए लिंक पर जाईये