कौन है बेहतर आईपीओ - अबांस होल्डिंग्स या सुला विनेयार्ड्स?
सुला विनेयार्ड्स 52% मार्केट हिस्से के साथ वाइन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है।
जब की अबांस होल्डिंग्स एक होल्डिंग कंपनी है जो फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ गोल्ड रिफाइनिंग, ज्वेलरी, कमोडिटी और एग्रीकल्चरल ट्रेडिंग एवं वेयरहाउसिंग सर्विस प्रदान करती है।
दोनों कंपनियों के फाइनेंशियल रिजल्ट्स अच्छे हैं लेकिन सुला विनेयार्ड्स के बेहतर है।
पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल होना सुला विनेयार्ड्स का सबसे बड़ा नेगेटिव प्वाइंट है।
वही पर अबांस होल्डिंग्स अपनी NBFC सब्सिडियरी के लिए पैसे जुटना चाहती है।
सुला विनेयार्ड्स का इश्यू साइज 960 करोड़ का है। वही पर अबांस होल्डिंग्स का साइज सिर्फ 346 करोड़ का ही है जो उसका प्लस पॉइंट हो जाता है।
अबांस होल्डिंग्स का बिजनेस ग्लोबली है इसीलिए इंटरेस्ट रेट और लिक्विडिटी में बदलाव से इसके बिजनेस पर असर पड़ता है।
सुला विनेयार्ड्स के बिजनेस का रॉ मैटेरियल ग्रेप्स है जो मौसम में बदलाव से उसके उत्पादन पर असर पड़ता है।
ओवरऑल, मेरे नजरिये से सुला विनेयार्ड्स का आईपीओ अबांस होल्डिंग्स से थोड़ा सा बेहतर है और अभी इसमें 10% के लिस्टिंग लाभ की संभावना बनी हुई है।
वही पर अबांस होल्डिंग्स में 5% से 10% का लिस्टिंग लाभ या लॉस भी हो सकता है।