5 शब्दों का मतलब जो बजट से जुड़े हुए हैं
1.
बजट एस्टीमेट
बजट एस्टीमेट वह है जिससे सरकार आनेवाले वित्तीय वर्ष में जो कमाई और खर्च करने वाली है उसका अनुमान लगाती है।
2.
रिवाइज्ड एस्टीमेट
खर्च के हिसाब से 6 महीने बाद बजट में हुए एस्टीमेट को फिर से एस्टीमेट किया जाता है।
3.
फिस्कल डेफिसिट
यह वो अंतर है जिसमे सरकार की कमाई कम और खर्च ज्यादा है।
4.
फिस्कल सरप्लस
यह वो अंतर है जिसमे सरकार की कमाई ज्यादा और खर्च कम है।
5.
रेवेन्यू डेफिसिट
जब टारगेट की हुई कमाई तक सरकार नही पहुंच सकती तो उसे रेवेन्यू डेफिसिट कहते हैं।
ऐसी ही अधिक जानकारी आप हमारी वेबसाइट
Business Buzz Hindi
पर पढ़ सकते हैं।
यहां जरूर जाइए