यह कंपनी मुख्य रूप से ऑइल और गैस रिफाइनरियों, सीमेंट, फर्टिलाइजर, पेट्रोकेमिकल्स, कोयला एवं गैस आधारित पावर प्लांट आदि के लिए काम करती है...
...जिसमे मैकेनिकल और रोटरी उपकरणों की इंजीनियरिंग, एक्जिक्यूशन, टेस्टिंग, कमीशनिंग, ऑपरेशन और मेंटेनेंस के बिजनेस में 2013 से लगी हुई है।
हाल ही में कंपनी को Malco Energy Ltd की तरफ से 200 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है जो मेटकोक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का ऑपरेशन और मेंटेनेंस का है।
अच्छी तरह से प्रोजेक्ट पूर्ण करना, अनुभवी मैनेजमेंट टीम, और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में अच्छे ग्रोथ की उम्मीद यह सब इस आईपीओ की स्ट्रेंथ है।
कंपनी के फाइनैंशल में थोड़ा सा ग्रोथ देखने को मिला हैं जिसमें कंपनी को मार्च2020 में 11 लाख का लॉस हुआ था जो बढ़कर मार्च2021 में 133 लाख का लॉस हो गया था।
लेकिन मार्च2022 में 190 लाख का मुनाफा हुआ है और अब जून2022 में यह मुनाफा 65 लाख हो गया है।
अब यह SME आईपीओ के जरिए 8.37 करोड़ रूपए इकट्ठा करके अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरत और इश्यू एक्सपेंस की जरूरत को पूरा करना चाहती है।
इस आईपीओ का प्राइस 36 रुपए प्रति शेयर रखा गया है और आपको मिनिमम 1 लॉट यानी कि 3000 शेयर्स के लिए अप्लाई करना होगा। इसीलिए आपका मिनिमम निवेश ₹108,000 होगा।
यह आईपीओ में आप 23 से लेकर 27 दिसंबर तक अप्लाई कर सकेंगे। इसका एलॉटमेंट 30 दिसंबर और लिस्टिंग 4 जनवरी को है।
ऑनलाइन सोर्सेज के मुताबिक और अगर मार्केट अच्छा रहा तो इस आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम के आधार पर इसमें 20% का लिस्टिंग लाभ होने की संभावना है।
आप ऐसे ही अभी SME आईपीओ में ZERODHA के जरिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। जेरोधा आज के दिन भारत का बेस्ट डिस्काउंट ब्रोकर के साथ इसका प्लेटफार्म इस्तेमाल करने में बहुत ही अच्छा है।