2007 में स्थापित हुई अरिहंत एकेडमी मुंबई के कई इलाकों में कोचिंग सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी है।
यह क्लास 8, 9 और 10 के स्टेट और ICSE दोनों बोर्ड, 11 और 12 क्लास के कॉमर्स और साइंस के छात्रों को ट्यूटोरियल देने के साथ कई तरह के एंट्रेंस एग्जाम की भी तैयारी करवाती है।
इसका कोचिंग मॉडल हाइब्रिड के साथ रिजल्ट ओरिएंटेड भी है।
इसके पास एक्सपीरियंस्ड मैनेजमेंट टीम के साथ में प्रोफेशनल और आर्गेनाइजेशनल डेवलपमेंट भी अच्छा है।
अब यह SME आईपीओ के जरिए रूपए इकट्ठा करके अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करना चाहती है।
इसके फाइनेंशियल रिजल्ट्स में अच्छा ग्रोथ देखने को मिला है जिसमे उसका प्रॉफिट आफ्टर टैक्स मार्च2020 में 42 लाख के से बढ़कर मार्च2022 में 201 लाख रुपए हो गया है।
इस आईपीओ का प्राइस 90 रुपए प्रति शेयर रखा गया है और आपको मिनिमम 1 लॉट यानी कि 1600 शेयर्स के लिए अप्लाई करना होगा। इसीलिए आपका मिनिमम निवेश 144000 रुपए होगा।
ऑनलाइन सोर्सेज के मुताबिक इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 30-35 रुपये है। यानि कि इस आईपीओ में अभी 30% से लेकर 40% के लिस्टिंग प्रॉफिट की संभावना बनी हुई है।
आप ऐसे ही कई सारे SME आईपीओ में ZERODHA के जरिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। जेरोधा आज के दिन भारत का बेस्ट डिस्काउंट ब्रोकर के साथ इसका प्लेटफार्म इस्तेमाल करने में बहुत ही अच्छा है।