डिमार्ट की सफलता के 4 राज़
डिमार्ट जैसी बहुत सारी सुपरमार्केट चैन कंपनियां आई और चली गई।
लेकिन डिमार्ट ने इस साल करीबन 1600 करोड़ का प्रॉफिट कमाया।
आप सोचते होगे कि इस सेक्टर की बाकी सब कंपनियां घाटे में है या ना के बराबर मुनाफा कमा रही है।
तो डिमार्ट इतना सारा मुनाफा कैसे कमाती होगी। इसके 4 कारण आज मैं आपको बताऊंगा।
1
डिमार्ट मार्केटिंग पर फिजूल का ज्यादा खर्चा नहीं करते। अन्य कंपनियां इसमें6-7% का खर्च करती हैं वही पर डिमार्ट सिर्फ0.40% का ही खर्च करती है।
2
डिमार्ट हमेशा अपनी ऑनरशिप वाली जगहों पर ही स्टोर खोलते हैं जिसमें उसे 5-10% की बचत होती है।
3
मार्केटिंग और रेंट का जो पैसा बचता है उसे डिमार्ट अपने ग्राहकों को डिस्काउंट दे देता है। इसे से भी उसके ग्राहक बढ़ते हैं।
4
डिमार्ट अपने वेंडर्स को पैसे 2 से 3 दिन में ही चुका देती है जिससे उसे प्रोडक्ट्स पर और ज्यादा डिस्काउंट मिल जाता है।
क्या आपके पास भी डिमार्ट के शेयर्स है। अगर नही तो आप
Upstox
में फ्री डीमैट खाता खोलकर इसमें निवेश कर सकते हैं।
Open free Account