HDFCAMC में क्या करूं - खरीदु, बेच दू या होल्ड करू?
एचडीएफसीएएमसी भारत की सबसे बड़ी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है जो तरह तरह के पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी सर्विसेज प्रदान करती है।
HDFCAMC ने अपना लाइफटाइम हाई 22 नवंबर 2019 में 3844 का बनाया था। लेकिन वहां से अब वह फॉलिंग नाइफ की तरह लगातार टूट रहा है।
29 जून 2022 को यह शेयर 1744 पर बंद हुआ था जो उसके लाइफटाइम हाई से 50% से भी कम कीमत पर ट्रेड हो रहा है।
ऐसी परिस्थिति में जिन्होंने इस में निवेश कर रखा है वह परेशान है क्योंकि उनको बहुत सारा नुकसान हो गया है...
...और जो निवेश करने की सोच रहे हैं वह भी चिंतित हैं कि यह शेर कहां तक गिर सकता है। तो आइए इस शेयर के कुछ फंडामेंटल और टेक्निकल जल्दी से देखते हैं।
कंपनी का
प्री-टैक्स मार्जिन 88%,
ROE 25%,
EPS ग्रोथ रेट 29%
और एनुअल ग्रोथ रेट 11% की है।
इसके फंडामेंटल तो अच्छे दिख रहे हैं लेकिन यह इंडस्ट्री 20% से ग्रो कर रही है वही पर यह स्टॉक सिर्फ 8% से ग्रो कर रहा है।
HDFCAMC का 50 दिन का मूविंग एवरेज 1855 और 200 दिन का मूविंग एवरेज 2300 के आसपास है। टेक्निकली यह शेयर अभी बहुत कमजोर है।
जब तक HDFCAMC अपने 200 दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर जाकर टिक नहीं पाता तब तक इसमें कमजोरी के संकेत बने हुए हैं।
अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हो तो थोड़े-थोड़े शेयर आप इकट्ठे कर सकते हो। बाकी अंतिम निर्णय अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही लेना।
कोई भी स्टॉक, म्यूचुअल फंड और आईपीओ में निवेश करने के लिए Zerodha भारत का नंबर 1 डिस्काउंट ब्रोकर है। इसमें ऑनलाइन अकाउंट नीचे दिए गए लिंक से खोलने से आपके इस ब्लॉग को थोड़ा सा सपोर्ट रहेगा। धन्यवाद।