हम जब ऑनलाइन वेबसाइट या मोबाइल एप पर रजिस्टर करते हैं तो वहां से हमें ओटीपी मैसेज आते रहते हैं।
इसके अलावा बैंक में भी हमारा अकाउंट मोबाइल नंबर से लिंक होता है। हमें कोई भी ट्रांजैक्शन या अन्य बैंकिंग कामों के लिए ओटीपी मैसेज वेरीफाई करने के लिए आते हैं।
कई बार हमें ऑनलाइन काम बहुत ज्यादा होता है तो हमें ओटीपी मैसेज भी ज्यादा मिलते हैं। हमें इसे बार-बार डिलीट करना पड़ता है। डिलीट ना करें तो मैसेज इनबॉक्स फूल हो जाता है और हम परेशान भी हो जाते हैं।
अगर आप इन ओटीपी मैसेज इसको ऑटोमेटिक डिलीट करना चाहते हो तो आप इसका सेटिंग भी कर सकते हैं।
सबसे पहले आप अपनी मैसेज ऐप में जाइए। वहां पर तीन डॉट होगे उस पर क्लिक करके Settings पर चले जाइए।
यहां पर आपको Message Organisation का ऑप्शन मिलेगा वहां पर आपको जाना है।
अब यहां पर आपको Auto-delete OTPs after 24 hours को on कर देना है। अब आपको जो भी ओटीपी मैसेज आयेगे वह 24 घंटे में ऑटोमेटिक डिलीट हो जायेंगे। आपको कुछ करने की जरूरत नहीं होगी।