भारत की सबसे बड़ी लाइसेंस्ड सर्टिफाइंग अथॉरिटी है।
भारत और पूरे विश्व में वन-स्टॉप शॉप सॉल्यूशन प्रदान करती है क्योंकि कंपनी के पास तरह-तरह की सर्विस उपलब्ध है।
अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से टेक्नोलॉजी सर्टिफिकेशन, एक्रीडिटेशन, और मेंबरशिप कंपनी के पास है।
अच्छी सिक्योरिटी और गुणवत्ता युक्त सेवाएं देने के लिए टेक्नोलॉजी से सभर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के पास है।
कंपनी के पास अनुभवी प्रमोटर और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के साथ सीनियर मैनेजमेंट टीम है।
कंपनी के कस्टमर के साथ लंबे समय से अच्छी रिलेशनशिप है जो भारत के साथ-साथ अमेरिका, यूरोप, मिडल ईस्ट, अफ्रीका और एशिया पेसिफिक से भी इनके बहुत सारे कस्टमर से है।
eMudhra IPO के ज़ोखिम
इस इंडस्ट्री में संभावित साइबर अटैक हो सकते हैं।
F21 में इसका 24% रेवेन्यू टॉप 5 चैनल पार्टनर से ही आया था।
यह इंडस्ट्री में बहुत प्रतिस्पर्धी है जिसमें पुराने एवं नए प्रतिस्पर्धी कंपनी को बहुत मिलने वाले हैं।
EMudhra IPO good or bad
इसी फाइनेंसियल ईयर के हिसाब से PE रेश्यो 49% के आसपास निकल कर आता है। इसका मतलब कि कंपनी अपना वैल्यूएशन काफी ज्यादा मांग रही है। अगर PE रेश्यो 25 से 30 के आस पास होता तो वैल्यूएशन अच्छा रहता।
इस आईपीओ का साइज छोटा है यह इसका सबसे बड़ा पॉजिटिव प्वाइंट बन जाता है। कभी-कभी ओवर वैल्यूड कंपनी होने के बावजूद भी आईपीओ का साइज छोटा होने से हमें लिस्टिंग प्रॉफिट हो जाता है।
इसलिए इस आईपीओ को हम एवरेज कह सकते हैं, ना ही बहुत अच्छा और ना ही बहुत बुरा। फिर भी आप अपनी रिसर्च करके और फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह देने के बाद ही कोई भी एक्शन ले।
जीरोधा भारत का नंबर 1 डिस्काउंट ब्रोकर है। अभी तक आपके पास Zerodha में अकाउंट नहीं है तो क्या है? नीचे लिंक दी हुई है वहां से ऑनलाइन अकाउंट खोलें।