टाटा न्यू यह टाटा डिजिटल सर्विस का एक ऐसा सुपर-एप यू कह ले की ऑल-इन-वन एप ऐप है जहा पर आपको ढेर सारी सेवाएं अलग-अलग ऐप्स की जगाये एक ही एप प्रदान करती है।
जैसे कि कपड़े, ग्रॉसरी, इलेक्ट्रॉनिक आदि की शॉपिंग, फ्लाइट बुकिंग, होटल बुकिंग, दवाइयां खरीदना, एंटरटेनमेंट, मोबाइल की खरीदारी, फाइनेंस आदि सब कुछ आप यहां से कर सकते हैं।
साथ में यह एप यूपीआई सेवाएं भी प्रदान करती है जो गूगल पे की तरह काम करती है। यानी कि आप क्यूआर कोड स्कैन करके या मोबाइल नंबर डालकर किसी को पेमेंट कर सकते हैं और पेमेंट ले भी सकते हैं।
साथ में इसमें बहुत सारी फाइनेंसियल सर्विस भी प्रदान की गई है। जैसे की EMI कार्ड और पर्सनल लोन भी ऑनलाइन प्रोवाइड करती है।
इतना ही नहीं आपको इस ऐप के जरिए कुछ भी शॉपिंग करने से न्यू कॉइन (Neu Coin) मिलते हैं।
आपने जितने भी रुपए की शॉपिंग की है उसके 5% के हिसाब से आपको न्यू कॉइन मिलेंगे। मतलब कि आपने ₹100 की शॉपिंग की है तो आपको 5 न्यू कॉइन मिलेंगे और एक न्यू कॉइन ₹1 बराबर है।
इस न्यू कॉइन को आप अपनी अगले शॉपिंग के लिए इस्तेमाल करके रिडीम कर सकते हैं। न्यू कॉइन कमाने की कोई लिमिट नहीं है।
तो वाकई में यह एक सुपर-एप है। आपको इसे इस्तेमाल करने में मजा आएगा।
आपको अलग-अलग एप्स रखने की जरूरत नहीं होगी।
इस एप में साइन अप करने के लिए आपको सिर्फ आपका नाम और मोबाइल नंबर ही चाहिए।
अगर आप भी नीचे दिए गए लिंक से यह ऐप डाउनलोड करके साइन अप करते हैं तो आपको भी रिवॉर्ड के रूप में न्यू कॉइन मिलेंगे।
आपका रेफरल कोड:dhwbfdc3