अंडरवीयर इंडेक्स क्या है और क्या अंडरवीयर स्टॉक मार्केट को हिला सकता है?
The Underwear Index
नाम सुनकर ही दिमाग हिल गया ना!! लेकिन यही अंडरवियर मार्किट को भी हिला सकता है।
मार्केट में कुछ प्रोडक्ट ऐसे हैं जिसकी बढ़ती हुई सेल्स से पता लगाया जा सकता है कि इकोनॉमी में रिकवरी आ रही है और लोगों के पास पैसा भी आ रहा है। और वह प्रोडक्ट है हमारे Underwear.
लड़को को लगता है कि अंडरवियर हमारी लग्जरी आइटम में से एक है।
अगर हमारे पास पैसे होंगे तो हम अच्छे और नए अंडरवेयर खरीद लेंगे। वरना वही पुराने, टूटे फूटे और छेद वाले अंडरवियर पहनकर गुजारा कर लेंगे।
और ऐसा काम लड़के ही कर सकते हैं। इसलिए इसका नाम पड़ा 'द मेंस अंडरवियर इंडेक्स'
जब जब अंडरवेयर की सेल्स बढ़ती थी तब ऐसा माना जाता था कि लोगों की नौकरियां वापस आ रही है और उनके पास खर्च करने के लिए पैसे हैं।
इसकी वजह से और कई सारी प्रोडक्ट की डिमांड भी बढ़ेगी और इस निष्कर्ष के आधार पर लोग स्टॉक मार्केट में भी निवेश करते थे।
यहां पर मैं "थे" इसलिए बोल रहा हूं कि यह काफी पुराना कंसेप्ट है और इसको सपोर्ट करने के लिए अब तक कोई ठोस सबूत नहीं है।
लेकिन एक समय पर यह कंसेप्ट बहुत पॉपुलर था। यहां तक की यूनाइटेड स्टेट फेडरल रिजर्व के 13 वें चेयरमेन एलन ग्रीनस्पान इसे बहुत सपोर्ट करते थे।
तो भाइयों अब थोड़ी तो शर्म करने का समय गया है क्योकि हमारी हरकतें अब मार्केट इंडिकेटर भी बन चुकी हैं।
इसी तरह एक लिपस्टिक मार्केट इफ़ेक्ट
और
द म्यूजिकल स्टॉक मार्केट
भी है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए