जब से jio आया है तब से उसने कितने भारतीय लोगो जीवन ही बदल दिए है। बहुत सारे लोग तो जियो के अच्छे नेटवर्क की बजह से फुलटाइम यूट्यूब और ब्लॉगिंग करने लगे।
जैसे लोग यूट्यूब से पैसे कमाने लगे उसी तरह से लोग यूट्यूब पर से कुछ नया सीखकर भी कमाने की कोशिश करने लगे। खासकर कोरोना काल में यूट्यूब का बहुत अच्छा इस्तेमाल हुआ।
हर दिन, लाखों भारतीय नए कौशल सीखने, जीविका कमाने और अपने जीवन को बदलने के लिए YouTube पर आते हैं। उनके सपनों को साकार करने में YouTube ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, YouTube के प्लेटफार्म से 6,83,900भारतीय लोगो ने फुल टाइम नौकरियाँ के समान काम करके पैसे कमाए है।
और 2020 में भारत की अर्थव्यवस्था में INR 6,800 करोड़ का योगदान दिया।
आज, 200 करोड़ से अधिक वैश्विक दर्शकों तक यूट्यूब पहुंच गया है। खासकर यूट्यूब शॉर्ट्स ने तो धमाल मचा रखा है।
अगर आपके पास कोई भी विचार, क्रिएटिविटी या प्रेरणा वाला कोई भी आईडिया है तो अपनी कहानियों को बताने के लिए YouTube पर जा सकते है और पैसे भी कमा सकते है।
आप भी मेरी यूट्यूब चैनल विजिट करिये और सब्सक्राइब करके मुझे सपोर्ट जरूर करना।