क्या आप जानते हैं CREDकीकेक मार्केटिंग स्ट्रेटजी क्या है?
CRED एक क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट मोबाइल ऐप है। जिसकी मदद से आप अपने सभी क्रेडिट कार्ड की पेमेंट समय पर अदा कर सकते हैं
और यहां पेमेंट करने पर आपको CRED Coin के रूप में रिवॉर्ड्स भी मिलते हैं। जिसका उपयोग आप अलग अलग ब्रांडेड प्रोडक्ट के लिए कर सकते हैं।
कम समय में CRED बहुत ही प्रसिद्ध हो गया है। इसके पीछे उसकी मार्केटिंग स्ट्रैटेजिस जवाबदार है। 2020 में CRED ने मार्केटिंग के पीछे 180 करोड़ रुपए खर्च किए थे।
लेकिन इसके अलावा CRED ने एक और जबरदस्त मार्केटिंग का तरीका भी अपनाया था जिसे Cake Marketing Strategy भी कहते हैं।
इस मार्केटिंग के तहत जो भी CRED मेंबर अपने क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट पहली बार करता था तब CRED उसे एक ₹300 की केक भेजता था।
लेकिन यह केक उसके घर पर नहीं ऑफिस पर भेजा जाता था। ज्यादातर लोग इस केक को ऑफिस में ही काटकर सेलिब्रेट कर लेते थे और उसके साथ काम करने वाले यह पूछते थे कि उन्हें यह केक कहां से आया।
तब बाकी सब को पता चलता था कि CRED के जरिए क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने पर उसे यह केक मिला है। इसी तरह CRED की माउथ-टू-माउथ पब्लिसिटी हो जाती थी।
इस मार्केटिंग कैंपेन के तहत CRED ने 500केक अपने कस्टमर को भेजे थे और उनकी यह स्ट्रेटेजी बहुत ही कारगर रही थी।
आप भी बताइए CRED कि यह मार्केटिंग स्ट्रेटजी आपको कैसी लगी?